32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने ग्राउंड पर पहुंचे और सलामी ली

32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने ग्राउंड पर पहुंचे और सलामी ली

उज्जैन |  पुलिस विभाग में परेड एक अनुशासन की जड़ मानी जाती , 32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने। कोरोनावायरस काल में पिछले 2 वर्षों से 32 बटालियन में परेड की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी लेकिन जैसे ही कोरोनावायरस का  समापन हुआ वैसे ही वापस से 32 बटालियन कमांडेड सुश्री सविता सोहाने के निर्देश पर सप्ताह में दो बार मंगलवार और शुक्रवार को हेड क्वार्टर क्यूआरएफ एसटीएफ ट्रेनिंग कंपनी के लगभग 12 सौ  से अधिक पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में  परेड  प्रक्रिया प्रारंभ की गई, 7:30 पर 32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने ग्राउंड पर पहुंचे और सलामी ली | 

इसके साथ ही सभी कंपनियों के पुलिस कर्मचारियों का निरीक्षण किया,निरीक्षण में जिस पुलिसकर्मियों की ड्रेस और अन्य प्रकार की गतिविधि सही पाई गई उन्हें पुरस्कार भी दिया गया, 32 बटालियन संस्था में अपना एक खुद का बैंड है यदि किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संस्था का ही बैंड उस कार्यक्रम में बजाया जाता है देखने में आया बहुत ही अच्छा बैंड 32 बटालियन पुलिस कर्मियों द्वारा बजाया जा रहा था, आज 32 बटालियन संस्था किसी आर्मी की संस्था से कम नजर नहीं आयी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 32 बटालियन संस्था में देखने को मिलता है साफ सफाई में मध्यप्रदेश में अच्छा स्थान उज्जैन की 32 बटालियन ने प्राप्त किया है। इससे पूर्व मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग के DG आए थे उस दौरान व्यवस्था को देखते हुए बहुत ज्यादा प्रशंसा की थी, 32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने अपने सभी कर्मचारियों के घर पर पहुंचकर उनकी समस्या सुनती है और समस्या का तुरंत समाधान भी कर देते हैं, घर - घर जाकर साफ-सफाई भी देखते है, आज 32 बटालियन में पुलिसकर्मियों के बच्चों को खेलने के लिए विशेष प्रकार का गार्डन तैयार किया गया, आंगनवाड़ी केंद्र और बैंक जैसी संस्था खोलकर संस्था के सभी पुलिसकर्मियों को सुविधा उपलब्ध कराई, सप्ताह में दो बार मंगलवार और शुक्रवार को परेड ली जाती है जिसमें यदि किसी पुलिसकर्मियों को कोई समस्या होती है तो उस समस्या का समाधान भी कर देते हैं, परेड एक अनुशासन की जड़ मानी जाती है इस कारण सप्ताह में दो बार परेड अनिवार्य कर दी गई है, 32 बटालियन में मौजूद वाहन के टूलबॉक्स का विशेष निरीक्षण वाहन चालक से विशेष चर्चा इसके अलावा आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों में रह रहे परिवार के बीच 32 बटालियन कमांडेंट सुश्री सविता सोहाने पहुंची और समस्या जानी है