गल की झाड़ियों में फसा तेंदुआ , कूनो नेशनल पार्क की टीम करेगी पहले ट्रेंकुलाइज, फिर करेगी आजाद 

गल की झाड़ियों में फसा तेंदुआ , कूनो नेशनल पार्क की टीम करेगी पहले ट्रेंकुलाइज, फिर करेगी आजाद 

शिवपुरी  | जंगल की झाड़ियों में फसा तेंदुआ , कूनो नेशनल पार्क की टीम करेगी पहले ट्रेंकुलाइज, फिर करेगी आजाद 

शिवपुरी जिले के बदरवास वन परिक्षेत्र के सेंन बसाई गांव से सटे जंगल में फसे हुए एक तेंदुए को आज दोपहर कुछ ग्रामीणों द्वारा देखा गया।  इसकी सूचना तत्काल फारेस्ट अधिकारियों तक पहुंचाई गई। इसके बाद तेंदुए के रेस्क्यू की कवायत शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि तेंदुआ किसी कटीली झाड़ी में फसा है या फिर शिकारी द्वारा शिकार को फंसाने के लिए लगाए गए तार में यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर फारेस्ट अधिकारी सहित फारेस्ट कर्मी मौजूद है।  इसके बावजूद तेंदुए की फसने की असल बजह सामने नहीं आई है। 

रेंजर शैलेन्द्र सिंह तोमर का कहना है कि तेंदुआ एकाएक हमला बोल सकता है इसलिए तेंदुए के पास जाने की किसी को अनुमति नहीं है। कूनो नेशनल पार्क से डॉक्टर की टीम बुलाई गई है जो नेशनल पार्क से रवाना हो चुकी है। टीम के पहुंचने के बाद डॉक्टर द्वारा पहले तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया जाएगा इसके बाद उसे बंधन से आजाद कर तेंदुए के फसने की असल बजह जानी जायेगी।