दशहरे से पहले शमशान में हो गया रावण के निर्माणाधीन पुतले का दहन

दशहरे से पहले शमशान में हो गया  रावण के निर्माणाधीन पुतले का दहन

दशहरे से पहले शमशान में हो गया  रावण के निर्माणाधीन पुतले का दहन देर रात रावण के निर्माणाधीन पुतले में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग आयोजन समिति में भारी आक्रोश पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा ।

उज्जैन। जिले के तराना तहसील में दशहरे पर्व के लिए नगर के शमशान स्थित स्थान पर रावण का पुतला बनाने कार्य तेजी से चल रहा था। समिति कई दिनों से रावण को बनाने की तैयारी कर रही थी वह इस आयोजन को सफलतापूर्वक करने के लिए आयोजन करने की तैयारी में लगी हुई थी। लेकिन बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा रावण के अधूरे पुतले में आग लगा दी गई, इस घटना के कारण दशहरे से पहले शमशान में हो गया रावण के निर्माणाधीन पुतले का दहन, तराना के नव युवक यंग उमंग समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दशानन के दहन का आयोजन किया जाना था। जिसके लिए समिति द्वारा रावण का निर्माण स्थानीय श्मशान घाट में किया जा रहा था। परंतु देर रात असामाजिक तत्वों ने रावण के पुतले में आग लगा दी घटना की जानकारी लगते ही प्रबंधन समिति के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया और प्रशासन से उक्त आरोपी को पकड़कर कार्यवाही की मांग की है।

वीडियो न्यूज़ देखें --