एसडीओपी के दोस्त बने बंदर, हर रोज अलग-अलग तरह की चीजें लिए घर पहुंचता है

एसडीओपी के दोस्त बने बंदर, हर रोज अलग-अलग तरह की चीजें लिए घर पहुंचता है

उज्जैन । बड़नगर के एसडीओपी के दोस्त बने बंदर, हर रोज अलग-अलग तरह की चीजें लिए घर पहुंचता है इनका झुंड,सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो, लोग बता रहे इंसानियत की मिसाल


पुलिस के कई तरह के चेहरे देखने को मिले। बड़नगर की पुलिस इंसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी तो निभा रही है। इन दिनों जानवरों की वजह से चर्चा में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे। इस वीडियो में बड़नगर के एसडीओपी रविंद्र बोयट बंदरों को बिस्किट खिलाते नजर आ रहे हैं।  यह वीडियो बड़नगर मे उनके निवास का है। बड़नगर में  बतौर एसडीओपी रविंद्र बोयट बंदरों को हर रोज बिस्किट व अन्य चीजें खिलाते हैं उनके लिए पीने के पानी का बंदोबस्त करते हैं। एसडीओपी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हों रहा है।

वीडियो न्यूज़ देखें --