पं.ज.नेहरु व्यवसाय प्रबंध संस्थान,आईक्यूएसी विक्रम वि.वि.उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस 127वीं जयंती एवम पराक्रम दिवस संपन्न

नेताजी के संकल्प विकसित भारत @2047के लिए नितांत आवश्यक डा.मेघना वर्मा

पं.ज.नेहरु व्यवसाय प्रबंध संस्थान,आईक्यूएसी विक्रम वि.वि.उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस 127वीं जयंती एवम पराक्रम दिवस संपन्न

स्व.सुभाष चंद्र बोस, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नेताओं में से एक थे,जिस प्रकार उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और अद्वितीय नेतृत्व के माध्यम से भारतीयों को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। नेताजी ने ही आजाद हिंद फोज का नेतृत्व किया था और उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’ आज भी याद किया जाता है। उसी दृढ़ संकल्प भावना और पर्यावरणीय चुनौतियों से मुकाबला करने के लिएप्रबंध की नई पीढ़ी को विकसित भारत@2047के लिए तैयार होना चाहिए। समग्र विकास योजनाओं का सामयिक और सतत मूल्यांकन, परिणामों और  प्रभावों की दृष्टि से भी नई शोध परक विधियों से ही होना चाहिए।उपरोक्त उद्गार अपने तेजस्वी  और विशिष्ट अतिथि वक्तव्य में पं.ज.नेहरु व्यवसाय प्रबंध संस्थान मे आयोजित कार्यक्रम  में संस्था की पूर्व छात्रा डा.मेघना वर्मा,एसो.प्रो., संपोषणीय पर्यावरण केंद्र,विपणन विभागाध्यक्ष, रमैया प्रबन्ध संस्थान, बेंगलुरू ने व्यक्त किए।

एफसीए प्रो.डा. दीपक गुप्ता, अध्यक्ष  प्र.अ.मं.प्रो.डा कामरान सुलतान व्यव.प्रं.संकायअध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संस्थान के निदेशक प्रो डा धर्मेंद्र मेहता ने जेएनआईबीएम -आईक्यूएसी के इस संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष त्रिस्वरूपीय व्याख्यान आयोजन की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए पूर्व विद्यार्थी डा मेघना वर्मा की दो दशकों की अकादमिक उपलब्धियों एवम भविष्य में सक्रिय अकादमिक सहयोग की अपेक्षा की संस्थान की सहायक प्राध्यापक डा नयनतारा डामोर ,एवम उपस्थित एमबीए विद्यार्थीयो ने शाल श्रीफल,पुष्प गुच्छों से डा वर्मा का स्वागत सम्मान किया। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो डा डी डी बेदिया ने इस संयुक्त आयोजन की साम्यिकता, प्रासंगिकता को सार्थक प्रयास बताते हुए कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया। सभी उपस्थितो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती एवम पराक्रम दिवस के अवसर पर  सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।