मलेरिया विभाग द्वारा प्रथम चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गम्बूसीया मछली छोड़ी

तराना मलेरिया विभाग द्वारा प्रथम चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गम्बूसीया मछली छोड़ी

मलेरिया विभाग द्वारा प्रथम चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गम्बूसीया मछली छोड़ी
तराना तालाब में मछली छोड़ते हुए
मलेरिया विभाग द्वारा प्रथम चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गम्बूसीया मछली छोड़ी

मलेरिया विभाग द्वारा प्रथम चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में गम्बूसीया मछली छोड़ी

तराना | विकासखंड तराना के अंतर्गत मलेरिया विभाग द्वारा प्रथम चरण में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई अस्थाई तालाबों में लारवा नाशक 15000 गम्बूसीया मछली तराना सारोला छावनी लिम्बादित व सूरजपुरा आदि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश सिंह जाटव एवं जनप्रतिनिधि पार्षद कामिल कुरेशी नगर परिषद उपाध्यक्ष तराना सदानंद दीक्षित पार्षद श्री शेख यासीन  फिरोज खान बाबूलाल जी यादव दीपक के अलावा सरपंच बने सिंह चौहान ग्राम पंचायत लिम्बादितत पप्पू सिंह चांदना ग्राम पंचायत नाहर खेड़ी जनप्रतिनिधि गणपत चौहान सूरजपुरा द्वारा छोड़ी गई इस अवसर पर आम जनता के अलावा बीईई रामचरण भमरासिया स्वास्थ्य सुपरवाइजर संतोष रायकवार पवन जोनवाल आकाश सोलंकी एवं अन्य ग्रामीण जन  उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी मलेरिया निरीक्षक देवी सिंह पवार ने दी |