नाना महाराज गुरु मंदिर में तीन दिवसीय प्रगटोत्सव पर्व की शुरुवात कल निकलेगी पालकी यात्रा

नाना महाराज मंदिर प्रांगण से कल निकलेगी पालकी यात्रा

नाना महाराज गुरु मंदिर में तीन दिवसीय प्रगटोत्सव पर्व की शुरुवात कल निकलेगी पालकी यात्रा
नाना महाराज तराणेकर

नाना महाराज गुरु मंदिर में तीन दिवसीय प्रगटोत्सव पर्व की शुरुवात कल निकलेगी पालकी यात्रा

नाना महाराज गुरु मंदिर प्रांगण तराना में तीन दिवसीय प्रगटोत्सव( गुरु मंत्र दिवस) पर्व की शुरुवात हो चुकी है वही नाना महाराज गुरु मंदिर सेवा न्यास अध्यक्ष संजय तराणेकर द्वारा जानकारी देते बताया गया कि परम पूज्य समर्थ श्री नानां महाराज तराणेकर का प्रगटोत्सव कार्यक्रम प्रतिवर्षानुसार कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित किया जाता है जिसमे महाराष्ट के कोने कोने से भक्तगण कार्यक्रम में शिरकत करते है वहीँ इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर को आ रही है उस दिन चंद्रग्रहण होने के कारण नाना की पालकी आज 7 नंवबर को निकाली जा रही है जिसमे 6 नवम्बर रात्रि में खामगांव महाराष्ट्र से नाना की पादुका लेकर यात्रा तराना पहुँचती है 7 नंवबर सोमवार को प्रातः 6-30 बजे नानां की काकड़ आरती एवं पूजन अर्चन के पश्चात नाना महाराज की पालकी व शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से भृमण करती है एवं शाम को संगीत सम्मान सहित विभिन्न प्रकार के समारोह आयोजित किए जाएंगे