तराना प्रेस क्लब का दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

तराना प्रेस क्लब का दशहरा मिलन समारोह नानां महाराज गुरु मंदिर में संपन्न

तराना प्रेस क्लब का दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न
उपस्थित अतिथि गण
तराना प्रेस क्लब का दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न

तराना प्रेस क्लब का दशहरा मिलन कार्यक्रम संपन्न

तराना | प्रेस क्लब के तत्वधान में दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम नाना महाराज गुरु मंदिर में आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरूवात नाना महाराज तराणेकर एवं वीणा वादिनी मां सरस्वती एवं देव ऋषि नारद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सिटी प्रेस कल्ब उज्जैन अध्यक्ष शैलेंद्र  कुल्मी एवं विशेष अतिथि के रूप में  दैनिक अग्निपथ अखबार के संपादक अर्जुनसिंह  चंदेल  कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में तराना एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल, नाना महाराज गुरु सेवक उल्हासराव वणकर , माकड़ोन तहसीलदार अनु जैन , तराना नायब तहसीलदार सोनम भगत रहे.  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ईश्वरचंद चाँदना द्वारा की गई साथ ही तराना प्रेस क्लब के पदाधिकारी द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया तत्पश्चात पंडित राजेश शर्मा, पंकज दूबे,द्वारा गुरु वंदना की शानदार प्रस्तूति दी गई कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का परिचय एवं स्वागत भाषण तराना प्रेस क्लब के मार्गदर्शक  वरिष्ठ पत्रकार एम आरिफ खान द्वारा दिया गया दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम में तराना नगर सहित,महीदपुर, इंगोरिया, बड़नगर, माकडोन , कायथा , उज्जैन सहित जिले के पत्रकारो ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को भव्य रुप दिया  तराना प्रेस क्लब अध्यक्ष अर्पित बोडाना,उपाध्यक्ष अशोक मेहता, सचिव सतीश जायसवाल ,कोषाध्यक्ष शिवनारायण चांदना ,सह सचिव अजय नवरंग,तन्मय जैन,प्रचार मंत्री शेखर कुशवाह ,सदस्य दीपक सिंदरसिया,विष्णु माली आदि पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर चाँदना, दिनेश जैन,आरिफ खान,नरेंद्र मेहता,देवदत्त किंशुक,का साल श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही बाहर से पधारे सभी पत्रकार साथियों का दुपट्टा एवं कलम भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में तहसीलदार अनू जैन, तहसीलदार सोनम भगत द्वारा कविता पाठ कर वातावरण को मंत्रमुग्ध किया सभी अतिथियों द्वारा अपना अपना उद्बोधन दिया एवं गया कार्यक्रम को मुख्य अतिथि शैलेंद्र कुल्मी ने संबोधित करते हुए कहा की पत्रकारो में आपराधिक प्रवत्ति के लोगो की बड़ रही आबादी को लेकर बात कही कार्यक्रम के विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक अर्जुनसिंह चंदेल द्वारा पत्रकारो के वीते हुए काल की बातों से अवगत करवाया साथ ही पत्रकारो को अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करने की बात कही गई उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील गाइड ने किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन तराना प्रेस क्लब के मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेंद मेहता द्वारा किया गया