जापान में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवेदन आमंत्रित

जापान में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवेदन आमंत्रित

उज्जैन। पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की योजना में प्रदेश की पिछड़ा वर्ग की 120 युवतियों को केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिये इन्टर्न के रूप में तीन से पांच वर्ष के लिये जापान भेजा जाना है।

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि योजना अन्तर्गत एएनएम, जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अथवा अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत युवतियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं।