किसान के द्वारा मुनीम और हमाल के साथ मारपीट के विरोध में मंडी के समस्त मुनीम व ह्मामलो द्वारा हड़ताल की गई।

किसान के द्वारा मुनीम और हमाल के साथ मारपीट के विरोध में मंडी के समस्त मुनीम व ह्मामलो द्वारा हड़ताल की गई।

किसान के द्वारा मुनीम और हमाल के साथ मारपीट के विरोध में मंडी के समस्त मुनीम व ह्मामलो द्वारा हड़ताल की गई।

महिदपूर | कृषि उपज मंडी महिदपुर में किसान की फसल देखने के बाद दो तरह की क्वालिटी मिक्स कर लाने के बाद पर मुनीम द्वारा माल की जांच की गई थी जिसको लेकर किसान व मुनीम के बीच बहस हुई उसके बाद सम्बंदित  किसान द्वारा मुनीम के व हमाल के साथ मारपीट की गई व गाली गलौज की गई मौके पर स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मोके पर पहुची जहां पर दोनों पक्षों को थाने पर ले जाया गया जहा मुनीम के द्वारा संबंधित किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया उसके बाद पुलिस द्वारा किसान की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया जिसको लेकर मुनीम,हमलों व व्यपारियो रोष देखा गया और कहां गया कि जब एक प्रकार का माल मंडी में क्रय किया गया  तो दो क्वॉलिटी का माल किसान ले कर आया जिसके के बाद माल नही तोलने  की बात पर किसान के द्वारा मुनीम के साथ मारपीट की गई फिर भी पुलिस द्वारा किसान की तरफ से मुनीम के खिलाफ मुकदमा  दर्ज किया गया इसको लेकर मुनीम,हमाल व समस्त व्यापारी द्वारा मंडी बंद कर विरोध दर्ज किया गया इसके बाद लगभग 5 से 6 घंटे मंडी बंद रही महिदपुर प्रशासन एसडीओपी आरके राय वह भारसाधक अधिकारी एसडीएम सत्यनारायण सोनी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया गया उसके बाद संबंधित व्यापारी वह हमाल मुनीम से चर्चा की गई समझाइश देकर आश्वासन दिया गया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई जारी रहेगी और जो दोषी नहीं होगा उसका सात दिवस में खात्मा कर दोषमुक्त किया जाएगा इस बात की सहमति दोनों पक्ष द्वारा होने के बाद पुनः मंडी कार्य प्रारंभ किया गया।

विडियो न्यूज़ देखे ---