एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का फर्जी बीमा कर क्लेम की राशि हड़पने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का फर्जी बीमा कर क्लेम की राशि हड़पने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
  • एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का फर्जी बीमा कर क्लेम की राशि हड़पने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,
  • आरोपियों में महिला भी शामिल,
  • पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख 50 रुपए नगद जप्त किए,
  • एसपी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता कर किया खुलासा,

उज्जैन । फर्जी बीमा कांड के मामले में उज्जैन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का फर्जी बीमा कर क्लेम की राशि हड़प ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकायतकर्ता महिला ने एसपी को शिकायत की। महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति की मौत हो चुकी है और पति की बीमा पॉलिसी की राशि 26 लाख 44 हजार रुपए धोखाधड़ी कर अन्य लोगों ने हड़प ली है। जांच के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने सीएसपी दीपिका शिंदे के नेतृत्व में एक टीम गठित की । पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों द्वारा आवेदिका के पति की मृत्यु के बाद उसकी फर्जी बीमा पॉलिसी बनवाई। आरोपियों में मृतक का भाई भी शामिल है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों ने पंचायत से मृत्यु सर्टिफिकेट बनवाया, जिसमें इंश्योरेंस एजेंट और बैंककर्मी की भी संलिप्तता हो सकती है। मामले में पुलिस ने अब तक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है । आरंभिक पूछताछ में इसी प्रकार के पांच और बीमा होना पाए गए हैं। वहीं आरोपियों के पास से 10 लाख 50 हजार रुपए नगद मिले हैं। साथ ही आरोपियों के बैंक खाते में 6 लाख 64 हजार रुपए थे जिसे होल्ड किया गया है।  वही एसपी प्रदीप शर्मा ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹10000 का रिवॉर्ड देने की बात कही है।