एसबीआई बैंक के कियोस्क सेंटर पर लाखों की ठगी पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज।

एसबीआई बैंक के कियोस्क सेंटर पर लाखों की ठगी पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज।

एसबीआई बैंक के कियोस्क सेंटर पर लाखों की ठगी पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज। 

उज्जैन । जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के अंडा गली में एसबीआई बैंक के कियोस्क सेंटर पर एक ठगी का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल फरियादी की शिकायत पर तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 420,467,468,471,409 के  तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही दो आरोपियों को को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसबीआई बैंक के अंडा गली स्थित कियोस्क सेंटर पर लगातार 1 वर्ष से उपभोक्ताओं के साथ ठगी की जा रही थी।  96 आवेदकों ने कियोस्क सेंटर संचालक के विरुद्ध धोखाधड़ी करने की शिकायत की थी । मामले की जांच करवाने के बाद आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। पता चला है कि 46 लाख 47 हज़ार 783 रुपए का गबन कियोस्क सेंटर संचालक विशाल खान सहायक संचालक अदना और संचालक की पत्नी  द्वारा किया गया । पुलिस ने तत्काल फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है । पुलिस ने सहायक संचालक और मुख्य आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार भी कर लिया है। तो वहीं मुख्य आरोपी विशाल खान पुलिस गिरफ्तार से दूर है। 

अंडा गली स्थित एसबीआई के कियोस्क सेन्टर पर जब उपभोक्ता रुपए निकालना पहुंचते थे तो संचालक द्वारा उनके खाते से धोखाधड़ी करते हुए अधिक राशि निकल ली जाती थी । खातों पर नजर चतुर उपभोक्ताओं ने कियोस्क सेंटर संचालक की चोरी पकड़ी और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद प्रकरण दर्ज हुआ।लाखों 46 लाख 47 हज़ार से अधिक की राशि का गमन करने के बाद कियोस्क सेंटर संचालक ने पिछले एक माह से सेंटर को बंद कर दिया है   इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वीडियो न्यूज़ देखें --