पत्नी की बेवफाई के सबूत लेकर एसपी के पास पंहुचा युवक, पतिसे पहले बेवफाई फिर दहेज प्रताड़ना का आरोप

पत्नी की बेवफाई के सबूत लेकर एसपी के पास पंहुचा युवक, पतिसे पहले बेवफाई फिर दहेज प्रताड़ना का आरोप

पत्नी की बेवफाई के सबूत लेकर एसपी के पास पंहुचा युवक, पतिसे पहले बेवफाई फिर दहेज प्रताड़ना का आरोप

उज्जैन। पहले पत्नी की बेवफाई और फिर दहेज प्रताड़ना के आरोप में दिनभर लॉकअप में रहा युवक शुक्रवार को पत्नी की बेवफाई का सबूत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। पत्नी के  कारण उसने  माता पिता को भी छोड़ दिया लेकिन पत्नी ने धोखा दिया।

यह मामला उज्जैन के विराट नगर का है। आगर रोड़ के विराट नगर में रहने वाले जिशान पिता सईद खान का विवाह 21 दिसंबर 2020 को अगर रोड के ही यादव नगर में रहने वाली एक युवती के साथ हुआ था। विवाह के 1 महीने बाद ही पति पत्नी के बीच   विवाद शुरू हो गया। पुरखों के परंपरा को निभाने के लिए जब माता पिता अपने नव युवा दंपति बच्चों को लेकर आगरा के दरगाह पर शीश नवाने के लिए पहुंचे उस दौरान ही विवाद इतना बड़ा की परंपरा को पूरी निभाए बजे नहीं इन्हें उज्जैन वापस लौटना पड़ा। कुछ दिन बाद जीशान ने अपनी पत्नी को आगे की पढ़ाई करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भेजा।  यही पत्नी की बेवफाई शुरू हुई। जिसमें बताया कि केंद्र पर ही उसको शोएब नामक एक युवक मिला जिसने उससे दोस्ती कर ली। शोएब और जीशान की पत्नी की दोस्ती इतनी बड़ी चीज है रात रात भर मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करने लगे। अब विवाद होने पर शोएब ने जिशान को धमकी देना शुरू कर दी। किसान की पत्नी के साथ व्हाट्सएप पर की हुई चेटिंग की स्क्रीनशॉट जिशान को भेज दी। इसी दौरान जिशान की पत्नी गर्भवती हुई और उसने बताया कि बच्चा जीशान का है तो जिशान बहुत खुश हुआ सबकुछ भूलकर नए जीवन की उम्मीद करने लगा, लेकिन एक दिन उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने गर्भपात करवा दिया है। इसके बाद विवाद और बढ़ गया। पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई। पिछले दिनों उसने जीशान पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया। चिमनगंज थाना पुलिस ने जिशान को दिनभर हिरासत में रखा। हालांकि केस दर्ज नहीं किया इसलिए बगैर जमानत गुरुवार शाम के समय उसे छोड़ दिया गया। अब जीशान इसी व्हाट्सएप चैट और अन्य सबूतों को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी के समक्ष पंहुचा। एसपी ने मामले में जांच की बात कही है।