पवासा थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावरा में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

पवासा थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावरा में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

उज्जैन । जमीन विवाद के चलते आरोपियों ने पांच लोगों पर धरिए से किया हमला घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी। 


उज्जैन के पवासा थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यावरा में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया घायल ने बताया कि जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। और गलत कागज बनाकर कोर्ट में केस लगा दिया हालांकि कोर्ट से जाकिर को स्टे मिल गया है। और जब अपना कब्जा लेने के लिए खेत पर गया तो वहां आरोपी पक्ष के आधा दर्जन लोग पहुंच गए और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले में तीन से चार लोग घायल हुए जिनको सर में गहरी चोट आई है। हम आपको बता देगी प्लाट का विवाद परिवार में कई सालों से चला आ रहा है। आज जब एहसान पटेल, तोफिक तथा अनिशा बी अपने ट्रेक्टर मे ईट भरकर प्लाट पर ईंट डालने जा रहे थे। जैसे ही रईस पटेल के घर के पास प्लाट ग्राम ब्यावरा में  पहुचे थे कि हमें देखते ही बसीर पटेल, रईस पटेल, साबिर पटेल तथा भूरा पटेल अपने घर से निकलकर आये और हमें प्लाट की बात को लेकर मां बहन की नंगी नंगी गालियां देने लगे। हमने उन्हें गालियां देने से मना किया तो रईस तथा बसीर अपने घर में से डण्डे निकाल हम पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आए लोगों पर भी हमला किया है। हमला करने के बाद उन्होंने थाने में झूठी शिकायत भी दर्ज करवा दी फिलहाल घायलों का उपचार उज्जैन के जिला अस्पताल में किया जा रहा है।