जीआरपी के दो आरक्षको व एक हेडकांस्टेबल ने, 4 यात्रियों से 37 हजार रुपे छीने, पुलिस ने दर्ज की एफ़ाइआर

जीआरपी के दो आरक्षको व एक हेडकांस्टेबल ने, 4 यात्रियों से 37 हजार रुपे छीने, पुलिस ने दर्ज की एफ़ाइआर

उज्जैन। जीआरपी के दो आरक्षको व एक हेडकांस्टेबल ने उज्जैन के प्लेटफार्म क्रमांक 4 पर 4 यात्रियों से 37 हजार रुपे छीने, पुलिस ने दर्ज की एफ़ाइआर,

भोपाल जाने के लिये रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोगों के साथ जीआरपी के जवानों ने चैकिंग के नाम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। यात्रियों ने आरोप लगाया कि जवानों ने अलग-अलग बैग से रुपये निकाले हैं जिसकी रिपोर्ट लिखाने वह थाने पहुंचे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मौलानाओं का दल देर रात भोपाल जाने के लिये रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। यहां मौजूद जीआरपी के दो आरक्षको व एक हेडकांस्टेबल ने उन्हें चैकिंग के नाम पर रोका और अलग-अलग बैग में रखे 37  हजार रुपये छीन लिये। जिन लोगों के साथ जवानों ने लूट की वारदात की उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | मामले में तीनो पुलिस कर्मी को कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है |