कक्षा दसवीं के छात्र के साथ स्कूल संचालक ने की मारपीट,

कक्षा दसवीं के छात्र के साथ स्कूल संचालक ने की मारपीट,
  • कक्षा दसवीं के छात्र के साथ स्कूल संचालक ने की मारपीट,
  • छात्र को बेरहमी से लाठी से पीटा गया,
  • पुलिस ने केस दर्ज कर छात्र का जिला चिकित्सालय में करवाया मेडिकल,
  • चिंतामण क्षेत्र स्थित गो ग्रीन स्कूल की घटना,


उज्जैन । थाना चिंतामन जवासिया क्षेत्र में स्कूल संचालक द्वारा एक छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है । दरअसल घटना चिंतामण क्षेत्र स्थित गो ग्रीन स्कूल की बताई जा रही है। यहां कक्षा 10 में पढ़ने वाले प्रियांश आंजना और उनके परिजनों का आरोप है कि स्कूल संचालक द्वारा मामूली सी बात पर बेरहमी से पीटा गया। लाठी से पिटाई की गई । हाथ और पैर में चोट आई है। अंगुली में फैक्चर हुआ है। छात्र ने अपने परिजनों को घटना बताई । परिजन छात्र को लेकर पहले थाने पहुंचे । वहीं मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर छात्र को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जिला चिकित्सालय में छात्र का मेडिकल करवाया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि छात्र गांव पालखेड़ी का रहने वाला है। वही मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक राजेश और उनके ड्राइवर सुभाष के खिलाफ धारा 323 व 294 में केस दर्ज किया है।

Video play