उन्हेल शादी में चोरी के मामले में पुलिस सफलता के करीब होने के बाद भी हुई असफल

उन्हेल शादी में चोरी के मामले में पुलिस सफलता के करीब होने के बाद भी हुई असफल

उन्हेल।  शादी समारोह में हुई एक चोरी के मामले में उन्हेल पुलिस सफलता के करीब होने के बाद भी हुई असफल।

मंगल शाम परिसर में शुक्रवार रात्रि में आयोजित अश्विन पिता राकेश पोरवाल के शादी समारोह में स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के साथ फोटोशूट के दौरान स्टेज से करीब 3 लाख नकदी एवं करीब 1.5 लाख रुपए के गहने से भरा हुआ बेग पलक झपकते ही गायब हो गया था। चोर इतना शातिर था कि पलक झपकते ही मैरिज गार्डन से गायब हो गया। शंका के आधार पर फरियादी पक्ष और पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी  कैमरे खंगाले जिसमें घटना के समय दो संदिग्ध युवक घटना के समय शंका के तौर पर सामने आए जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए राउंड अप किया गया।  सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक के जैकेट में कुछ सामग्री ले जाते हुए भी दिखाई दे रहा था। पुलिस एवं परिजन द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि इस चोरी की घटना का खुलासा बहुत जल्द हो जाएगा। परंतु उन्हेल पुलिस द्वारा 2 दिन तक की मामूली पूछताछ के बाद सोमवार को टाइमिंग का हवाला देते हुए संदिग्ध आरोपियों को जांच में सहयोग देने का हवाला देते हुए छोड़ दिया गया। इस घटना के बाद फरियादी पक्ष सकते में आ गया ओर पुलिस से न्याय की आस लगाए बैठे हैं।