बडनगर के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में 'गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित' का लगा बैनर, वीडियो वायरल

बडनगर के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में 'गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित' का लगा बैनर, वीडियो वायरल

बडनगर के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में 'गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित' का लगा बैनर, कुछ दिन पहले धर्म विशेष के लोगों ने की थी नारेबाजी,

उज्जैन के बडनगर में स्थित त्र्यंबकेश्वर मंदिर में 'गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित' लिखा पोस्टर लगाया गया है। इसमें मंदिर समिति के हवाले से लिखा है, 'यह सनातनियों का प्राचीनतम धर्म स्थान है। यहां गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित है।' दरअसल एक हफ्ते पहले इसी मंदिर के पास पंढरीनाथ कुंड क्षेत्र में बड़ी तादाद में विशेष समुदाय के लोग जुटे थे। इस दौरान कुछ लोगों का धार्मिक नारे लगाते हुए VIDEO भी सामने आया था। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध जताया था। हिंदू संगठनों का कहना था कि इससे पहले यहां कभी इतने लोग जमा नहीं होते थे। 4 से 5 लोगों की ही मौजूदगी में मुहरम की चौकी धुलने की रस्म अदायगी पूरी की जाती रही है। घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है |