उन्हेल स्टेट हाईवे 17 उज्जैन जावरा मार्ग कई घंटे बंद हुआ
उन्हेल। शनिवार सुबह सवेरे जोरदार बारिश के बाद नगर के चारों ओर जल भराव की स्थिति बन गई जिसमें स्टेट हाईवे 17 उज्जैन जावरा मार्ग कई घंटे बंद रहा। वहीं तेज बारिश से इलाको की दुकान और घरों में बारिश का पानी घुसा। लोगों के जनजीवन पर खास असर।
वीडियो देखे --