स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान चलाया गया
उज्जैन | दस्तक अभियान द्वितिय चरण का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा दिनांक 30 जनवरी से 28 फरवरी तक चलाया जायेगा। जिसमे बाल्यकालीन बीमारीयों एवं कूपोषण में कमी लाने के लिए अभियान के अंतगर्त विटामीन ए 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को वर्ष दो बार विटामीन ए का घोल दिया जाता है गा्रम आंगनवाडी केन्द्र पर पिलाया जायेगा साथ ही आयरन सायरफ 6 माह से 5 वर्ष तक को बच्चो ंको चिन्हित एनीमिक बच्चोें मे डिजिटल हीमोग्लोबीन मीटर से जांच एवं प्रबंधन किया जायेगा , गा्रम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर अनुपस्थिति बच्चों को ए.एन.एम , आशा कार्यकर्ता , आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा मापअप दिवस पर घर-घर जाकर विटामीन ए एवं आयरन सायरफ पिलाया जायेगा। साथ ही गर्भवती महिलाओं का टेस्ट एवं टीटमेन्ट एवं परामर्श दिया जायेगा। नवीन गर्भवती महिलाओं का रजिस्टेशन , चेकअप हीमोग्लोबीन टेस्ट एवं यूरिन एल्युबिन शुगर , सिफलिस, हेपेटाइटिस बी , ब्लड ग्रप की जांच आयरन फोलिक एसिड गोली एवं ऐल्बेंडाजोल का वितरण किया जायेगा। गा्रम भीमाखेडा मे 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामीन ए पिला कर डाॅ मनीष उथरा बी.एम.ओ के द्वारा दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। दस्तक अभियान के संबंध मे जानकारी ब्लाॅक कम्युनिटी मोबिलाईजर शंकर चैहान के द्वारा दी गई।