सुदामा नगर में शहीद के गेट तोड़ने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

सुदामा नगर में शहीद के गेट तोड़ने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

उज्जैन। कांग्रेस का शाहिद के गेट तोड़ने पर सुदामा नगर में विरोध प्रदर्शन शहीद स्व. गजेन्द्र राव सुर्वे के नाम का उज्जैन सिविल अस्पताल के सामने सुदामा नगर पर गेट बना हुआ था इसे एमपीआरडीसी के अफसरों के निर्देश पर ठेकेदार ने तोड़ दिया। खबर से इलाके में आक्रोश फैल गया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया , नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रवि राय के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेता रवि भदोरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भू माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए एमपीआरडीसी ने शाहीद के नाम का गेट तोड़ा है। 

यह 15 अगस्त पर भाजपा का तोहफा उज्जैन के लोगों को मिला है। रवि राय का कहना है कि जब तक नगर निगम एमपी आरडीसी लिखकर नहीं देगा कि गेट को फिर से बनाया जाएगा तब तक कांग्रेस नेता धरना समाप्त नहीं करेंगे। कांग्रेस नेताओं के धरने पर बैठने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया ठेकेदार के कर्मचारियों का कहना है कि उनके अवसर आकर बताएंगे गेट किसके कहने पर और क्यों तोड़ा गया।

दावा किया जा रहा है कि विनोद मिल के श्रमिकों  के घर तोड़ कर खाली कराई गई जमीन करोड़ों रुपए में उज्जैन के  नेताओं ने खरीदी है। धरने पर कांग्रेस शहर  अध्यक्ष रवि भदोरिया, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, कांग्रेस संगठन मंत्री अजय राठोर, कांग्रेस नेता सुदर्शन गोयल, डॉक्टर जितेंद्र परमार, भाजपा पार्षद सतनारायण चौहान, इमरान खान, आदित्य नामदेव मंडलम अध्यक्ष वार्ड 2 , राकेश यादव, शहीद  के पिता अशोक सुर्वे, चाचा जितेंद्र सुर्वे आदि मौजूद है।

वीडियो न्यूज़ देखें --