शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन और आम जनता की समस्याओं का समाधान समय पर करना सुनिश्चित करें

शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन और आम जनता की समस्याओं का समाधान समय पर करना सुनिश्चित करें

शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन और आम जनता की समस्याओं का समाधान समय पर करना सुनिश्चित करें, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा की

उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के राजस्व अमले के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन और आम जनता की समस्याओं का समाधान समय पर किया जाना सुनिश्चित करें। आम जनता में सरकार के प्रति अच्छे भाव जाना चाहिये। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बैठक में स्वामित्व योजना, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा सुधार सम्बन्धी बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अधिकाधिक कार्य समय सीमा में करने के निर्देश दिये। तीन माह से लम्बित सीमांकन के प्रकरण एक सप्ताह में निराकरण करें। इसी तरह छह माह से पुराने कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने बैठक में निर्देश दिये कि नेशनल हाईवे से लगे गांव में प्रकरण की जांच की जाये। पीएम किसान एवं सीएम किसान योजना में हर हितग्राही को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। जहां केवायसी नहीं हुआ है, वहां शिविर लगाकर कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अच्छे कार्य करने वाले सेवकों को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि किन-किन घरों के लोगों को किन-किन योजनाओं में लाभ मिला है, इसकी एकजाई डाटा रिपोर्ट तैयार की जाये। सब मिलजुल कर समन्वय से शासन की योजनाओं एवं कार्यों को समय-सीमा में प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाये। उन्होंने पटवारियों को निर्देश दिये कि वे अपने हलके में सप्ताह में दो दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निपटारा करें। बैठक में निर्देश दिये कि बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से, करंट लगने से मृत्यु आदि के प्रकरणों में सम्बन्धितों को मुआवजा प्रकरण तैयार कर राशि दिलवाने की कार्यवाही समय पर की जाये। बारिश के तुरन्त बाद जहां-जहां स्टापडेम है, उन स्टापडेमों पर गेट लगाने की कार्यवाही की जाये, ताकि अनावश्यक पानी न बहे। उन्होंने विभागवार निर्माण कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाये। जहां-जहां कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका लोकार्पण कार्यक्रम रखा जाये। जहां निर्माण कार्यों की राशि स्वीकृत हुई है, उन कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रम करवाया जाये। उज्जैन शहर को आने वाले फोरलेन मार्ग को शहर से जोड़ा जाये। सितम्बर तक कार्य पूर्ण करवाये जायें। विकास पर्व 15 जुलाई से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा। बैठक में एसडीएमद्वय श्री राकेश शर्मा व सुश्री कृतिका भीमावद, तहसीलदार, हलका पटवारी, जनपद सीईओ, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।