राजस्थान के दलित छात्र की मौत के बाद उज्जैन में भीम सेना ने किया प्रदर्शन

राजस्थान के दलित छात्र की मौत के बाद उज्जैन में भीम सेना ने किया प्रदर्शन
भीम आर्मी सेना प्रदर्शन

उज्जैन। आज कोठी पैलेस पर भीम सेना द्वारा नारेबाजी कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे राजस्थान के छात्र पानी पीने को लेकर मार-मार कर मौत हो गई थी इस मामले को लेकर भीम सेना में आक्रोश देखा गया।

उज्जैन कलेक्टर को ज्ञापन देना है भीम सेना आज पहुंची और कोठी पर  जहा नारेबाजी की वहीं छात्र के साथ हुई बर्बरता को लेकर इंसाफ की मांग कर रहा है राजेश वसुंधरा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान प्रदेश के जालोर के सायला थाना क्षेत्र में छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल की पानी के घड़े से पानी पीने के कारण निर्मम हत्या कर दी गयी क्योंकि छात्र दलित था और दलित छात्रों को स्कूल में पानी नहीं पीने दिया जाता है। भीम सेना मांग कर रही है की छात्र को सहायता राशि में परिवार को नौकरी दी जाए यदि छात्र इन्द्रकुमार मेघवाल को उचित सहायता आगामी नहीं मिलती है तो उज्जैन के टावर चौक स्थित उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।