श्री महावीर सेवा संकल्प समिति, रंग महल धर्मशाला में स्वास्थ्य सिविल लगाया गया
उज्जैन। जैन समाज द्वारा श्री महावीर सेवा संकल्प समिति उज्जैन के द्वारा लखेरवाड़ी स्थित रंग महल धर्मशाला में एक पूर्ण रूप से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें जैन समाज के साथ जेआरएफ द्वारा हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं समाज द्वारा जानकारी दी गई है कि उनका निजी अस्पतालों से अनुबंध है और चिकित्सा क्षेत्र में किसी को सहायता की जरूरत है तो अनुबंध के आधार पर उन्हें आर्थिक लाभ भी दिया जाएगा । आज के इस चिकित्सा शिविर में अवंती हॉस्पिटल के विशेषज्ञ द्वारा जैन समाज के लोगों का निशुल्क इलाज किया गया साथ ही आवश्यक दावों का वितरण भी किया गया । इस चिकित्सा शिविर में समाज के अलावा भी अन्य लोगों को चिकित्सा संबंधी परामर्श दिया गया ।
वीडियो न्यूज़ देखें --