सीएम राइज शासकीय विघालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया , शिक्षकों ने विघार्थियो को तिलक लगाकर स्वागत किया गया |
सीएम राइज शासकीय विघालय में प्रवेशोत्सव मनाया गया , शिक्षकों ने विघार्थियो को तिलक लगाकर स्वागत किया गया |
उज्जैन | सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विघालय जिला उज्जैन में नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 की शुरुआत हुई ,जिसके आज प्रथम दिन विधार्थियो को शिक्षकों के द्वारा तिलक लगाकर,पुष्प एवं चाकलेट देकर स्वागत करते हुए प्रवेशोत्सव मनाया गया, इस अवसर पर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य सुनील नामदेव, प्रधानाध्यापक जानकीलाल चौधरी , प्राथमिक अध्यापक हीरालाल पंवार सहित समस्त स्टाफ प्रमुख रूप से मौजूद रहा | सीएम राइज स्कूल में बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा व सुविधाये उपलब्ध करवाई जाती है, इसी सत्र से विघार्थियों को निशुल्क बस की भी सुविधा मिलेगी,आज विघार्थियों को निशुल्क किताब भी उपलब्ध करवाई गयी |