पानबिहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफाई कर्मी के हवाले

पानबिहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफाई कर्मी के हवाले


पानबिहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सफाई कर्मी के हवाले ।
ड्यूटी डॉक्टर व अन्य कर्मचारी निर्धारित समय से पहले कर्तव्य स्थल से नदारद।

 सरकार ने लोगों को समय पर सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके इस को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना के साथ ही डॉक्टर व स्टाफ की व्यवस्था और स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को 24 घंटे उपचार मिल सके इसके लिए केंद्र पर रात्रि कालीन सेवाओं के लिए डॉक्टरों की को आदेश जारी किए हैं। 
बावजूद इसके पान बिहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर सारे नियम कायदों को बलाए ताक रखकर आदेश को घोलकर पी गए। इसका ताजा उदाहरण सोमवार को उस समय देखने को मिला जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारी नदारद थे, और एमएलसी के लिए पुलिस चौकी से भेजे गए महिला व पुरुष डॉक्टर का इंतजार करते नजर आये तभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सफाई कर्मी आया और चोटिल महिला व पुरुष का उपचार स्वंय करने की बात कही। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि सफाई कर्मी उपचार कर रहा है ,तो डॉक्टर क्या करते हैं। सफाई कर्मी ने बताया कि डॉक्टर साहब5 बजे निकल गए हैं ।जबकि डॉक्टर का 24 घण्टे डयूटी पर मौजूद रहने का  नियम है  कर्तव्य स्थल पर ही रहने का निर्देश है लेकिन कोई भी मुख्यालय पर नही रहता। वही रिलीवर के आने से पहले कर्तव्य स्थल छोड़ना नियम के विरुद्ध है मगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के लिए सारे नियम उनकी बला से। पूर्व में sdm ने 24 घण्टे डयूटी रहने के आदेश दिए है ।