डेढ़ घण्टे चला चक्करजाम ,डीई व एसडीएम के आश्वासन के बाद खत्म हुआ।

डेढ़ घण्टे चला चक्करजाम ,डीई व एसडीएम के आश्वासन के बाद खत्म हुआ।

उज्जैन आगर नेशनल हाइवे पर सुबह 10 बजे से किया गया चक्काजाम डेढ़ घंटे बाद एसडीएम संजीव साहू व विद्युत वितरण कंपनी के DE अमरीश सेठ के आश्वाशन के बाद हुआ खत्म।

घट्टिया - ग्राम रलायता में विद्युत विभाग का जर्जर पोल गिरने से 2 मासूमों की मौत के मामले में करनी सेना ने आज सुबह 10 बजे उज्जैन आगर रोड़ पर चक्का जाम कर दिया मौके पर एसडीएम संजीव साहू,विद्युत वितरण कंपनी डीई अमरीश सेठ  व थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने ग्रामीणों से बात कर अलग अलग निधि से 2 - 2 व 4 - 4 लाख रुपए दोनों बच्चों को परिजनों को देने की बात कही व लाइनमैन मांगीलाल को निलंबित कर दिया गया साथ ही सुपरवाइजर को निलंबित करने की प्रकिया कल तक पूर्ण कर ली जाएगी ऐसा आश्वाशन देकर चक्काजाम समाप्त करवाया।
साथ ही विधायक रामलाल मालवीय ने भी मौके पर पहुंचकर विधायक निधि से सहायता राशि देने की बात कही।
साथ ही जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वर सिंह कराड़ा ने सांसद से बात कर सांसद निधि दिलाने की बात कही।
चक्काजाम के दौरान थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने कमान संभाली साथ ही पुलिस थाना घट्टिया,राघवी, मकडोंन,पुलिस लाइन उज्जैन से भारी पुलिस बल तैनात था।