निकास चौराहा के पास स्थित धोबी गली में दो पक्षो में मारपीट

निकास चौराहा के पास स्थित धोबी गली में दो पक्षो में मारपीट
  • उज्जैन--LIVE मारपीट,
  • लोहे की राड और बेसबॉल के डंडे से हुई मारपीट,
  • निकास चौराहा के पास स्थित धोबी गली में दो पक्षो में मारपीट,
  • मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल,
  • दो गम्भीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती,
  • थाना सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षो पर किया केस दर्ज,
  • पुरानी रंजिश व मामूली कहा सुनी पर हुआ विवाद,

उज्जैन । थाना सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद का कारण पुरानी रंजिश व मामूली कहा सुनी बताया जा रहा है। घटना निकास चौराहा के पास धोबी गली की बताई जा रही है। यहां यादव समाज और रजक समाज के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में एक पक्ष की ओर से तीन लोगों को चोंट आई है वहीं दूसरे पक्ष की ओर से दो लोगों को चोट बताई जा रही है। गंभीर घायल सागर और नितेश का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। घायल का कहना है कि उनकी समाज की धर्मशाला पर यादवों ने कब्जा कर लिया है । इसी बात को लेकर पहले भी विवाद हुआ। वही मामले में सीएसपी ओमप्रकाश मिश्रा का कहना है कि पुरानी रंजिश के साथ ही मामूली कहा सुनी विवाद का मुख्य कारण है। मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ विवाद कर रहे हैं । बेसबॉल का डंडा और लोहे की रोड से पिटाई की जा रही है। दो युवक घटना में लहूलुहान हो गए। क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

वीडियो देखें --