शासकीय स्कूल के बच्चो से गंदगी साफ करवाते हुए शिक्षक कैमरे में कैद - वीडियो हुआ वायरल
उज्जैन के झारड़ा शासकीय स्कूल के बच्चो से गंदगी साफ करवाते हुए शिक्षक कैमरे में कैद।
झारड़ा | सरकार द्वारा बच्चो की शिक्षा को लेकर अनेको अभियान और योजनाएं चला रही है साथ ही बच्चों के स्वस्थ को लेकर विशेष व्यवस्था कर रही है,ताकि ये देश का भविष्य आगे बढ़ा बड़ सके ।लेकिन इसके विपरित महिदपुर तहसील के ग्राम पडलिया के शिक्षक द्वारा चौथी क्लास के बच्चो से गंदी नालियों से गंदगी साफ करवाई जा रही थी जिसकी सूचना मिलते है मीडिया मौके पर पहुंची और देखा के शिक्षक द्वारा बच्चो से नालिया साफा करवाई जा रही थी।शिक्षक ने जैसे ही अपने आप को कैमरे में कैद होते देखा तो स्कूल के बने शौचालय में भाग कर छुप गए और दरवाजा बंद कर लिया ।
जब बच्चो से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमे सर ने नाली साफ करने को कहा था । सभी जानते है की गावों में शासकीय स्कूलों की हालत अत्यधिक खराब स्तिथि में, इन स्कूलों में गरीब बच्चे ही पढ़ाई करते है । अगर सफाई करवानी ही तो मोटी तनख्वाह पाने वाला टीचर कुछ रुपए देकर किसी स्वीपर से कार्य करवा सकता था लेकिन उस टीचर ने बच्चो के स्वास्थ्य का भी खयाल रखें बिना उन्हे गंदगी साफ करने को कह दिया । जब इन बच्चों के माता पिता को इस बात की जानकारी लगेगी तो उनके दिल पर क्या बीतेगी। क्योंकि वह अपने बच्चो को स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने भेजते है अब देखना यह है की शिक्षा विभाग इस टीचर पर क्या कार्यवाही करता है । या फिर देख कर अनदेखा कर ऐसे शिक्षक को इसी लफरवाही करने के लिए छोड़ देता है ।
वीडियो देखें