खबर का असर : उज्जैन-गरोड रोड में अधिग्रहण से दुगनी जमीन के लेने मामले आज हुई नपती किसान की निकली जमीन,रोड कम्पनी के जिम्मेदार से सवालों से बचते हुए इधर उधर भागतें नजर आए,राजस्व निरीक्षक-पटवारी नपती करते रहे नायब तहसीलदार पूरे समय गाड़ी में बैठी नजर आयी।

खबर का असर : उज्जैन-गरोड रोड में अधिग्रहण से दुगनी जमीन के लेने मामले आज हुई नपती किसान की निकली जमीन,रोड कम्पनी के जिम्मेदार से सवालों से बचते हुए इधर उधर भागतें नजर आए,राजस्व निरीक्षक-पटवारी नपती करते रहे नायब तहसीलदार पूरे समय गाड़ी में बैठी नजर आयी।
खबर का असर : उज्जैन-गरोड रोड में अधिग्रहण से दुगनी जमीन के लेने मामले आज हुई नपती किसान की निकली जमीन,रोड कम्पनी के जिम्मेदार से सवालों से बचते हुए इधर उधर भागतें नजर आए,राजस्व निरीक्षक-पटवारी नपती करते रहे नायब तहसीलदार पूरे समय गाड़ी में बैठी नजर आयी।
खबर का असर : उज्जैन-गरोड रोड में अधिग्रहण से दुगनी जमीन के लेने मामले आज हुई नपती किसान की निकली जमीन,रोड कम्पनी के जिम्मेदार से सवालों से बचते हुए इधर उधर भागतें नजर आए,राजस्व निरीक्षक-पटवारी नपती करते रहे नायब तहसीलदार पूरे समय गाड़ी में बैठी नजर आयी।

उज्जैन-गरोड रोड में अधिग्रहण से दुगनी जमीन के लेने मामले आज हुई नपती किसान की निकली जमीन,रोड कम्पनी के जिम्मेदार से सवालों से बचते हुए इधर उधर भागतें नजर आए,राजस्व निरीक्षक-पटवारी नपती करते रहे नायब तहसीलदार पूरे समय गाड़ी में बैठी नजर आयी।

उज्जैन -गरोड रोड निर्माण में ग्राम तुलाहेड़ा के किसान की अधिग्रहण से दुगनी जमीन लेने के मामले में ,किसान की तहसीलदार के सामने कीटनाशक पीने की धमकी के बाद एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर नायब तहसीलदार के साथ टीम को नपती के लिए भेजा ,नपती में किसान की निकली जमीन,निर्माण कम्पनि के जिम्मेदारो से सवाल पूछने पर बचते हुए इधर-उधर भागते नजर आए।

उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील से होकर जा रहे  उज्जैन- गरोड नेशनल हाईवे के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई थी,लेकिन घट्टिया तहसील के ग्राम तुलाहेड़ा निवासी भोमसिंह ने आरोप लगाते हुए बताया था कि मेरी जमीन अधिग्रहण से दुगनी रोड कम्पनी के जिम्मेदार ले रहे,राजस्व निरीक्षक ने कई बार जमीन की नपती कर दी लेकिन रोड वाले नही मान रहे व में शिकायत कर- कर थक गया था,लेकिन कोई सुनने को तैयार नही था, लेकिन विगत दिन पीड़ित ने थक हार कर कहा था कि यदि मेरी जमीन दुगनी ली तो में तहसीलदार के सामने कीटनाशक पी लूंगा,जिसके बाद हड़कंप मच गया था,संवेदनशील एसडीएम संजीव साहू ने मामले में तुरन्त संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार सपना शर्मा के नेतृत्व में दल गठित किया,व आज दल ने नपती की जिसमें किसान की जमीन निकली,जिससे कि किसान के चेहरे पर रौनक आयी व एसडीएम संजीव साहू को किसान ने धन्यवाद कहा।

नपती में किसान की जमीन निकलने पर रोड कम्पनी के जिम्मेदार सवाल पूछने पर इधर-उधर भागतें नजर आए।
इस दौरान रोड कम्पनी के जिम्मेदारो की गलती सामने आई व सवाल पूछने पर बचते हुए इधर-उधर भागतें हुए नजर आए,सवाल पूछने पर कन्नी कटाते नजर आए कहा में रोड निर्माण कम्पनी से हूँ NHAI से नही,इधर-उधर कन्नी काटने वाले लोग की किसान को प्रताडित कर रहे थे।

नायब तहसीलदार गाड़ी में बैठी रही,राजस्व निरीक्षक-पटवारी नापते रहे जमीन ।

एसडीएम संजीव साहू द्वारा नायब तहसीलदार  सपना शर्मा के नेतृत्व में राजस्व व पटवारी के साथ नपती के लिए भेजा था ,नायब तहसीलदार शुरू में मोके पहुँचते ही गाड़ी से उतकर किसानो से मिली ,उसके बाद पूरे समय अपनी गाड़ी में बैठी हुए नजर आई, व अंत मे नपती के बारे में पूछा गया तो बताया कि आरआई साहब द्वारा नपती की गई ,आरआई साहब पंचनामा देगे उसके बाद ही बता पाएंगे,लेकिन मोके होते हुए भी कितनी क्या जमीन निकली बता नही पाई।

सेंट्रल वॉइस की खबर का हुआ असर सेंट्रल वौइस् ने किसान की समस्या को प्रमुखता से उठाया, जिस पर संवेदनशील एसडीएम संजीव साहू ने मामले में संज्ञान लेते हुए किसान की जमीन की नपती के लिए तुरंत दल गठित किया किसान को न्याय दिलवाया,किसान ने SDM के साथ सेंट्रल वॉइस को भी धन्यवाद का कहा।