केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन उत्तर विधानसभा में की चुनावी सभा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन उत्तर विधानसभा में की चुनावी सभा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन उत्तर विधानसभा में की चुनावी सभा,

केंद्र सरकार की आयुष्मान कार्ड और मुफ्त अनाज योजना बताई,

प्रदेश सरकार की सिखों कमाओ योजना और लाडली बहन योजना का किया प्रचार,

कार्यकर्ताओं को कहा कांग्रेस की सरकार आई तो शॉर्ट सर्किट करवा देगी और लोगों की बिजली खुद ले लेगी,

उज्जैन । विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन पहुंचे यहां उन्होंने उत्तर विधानसभा के पिपली नाका क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उज्जैन उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी अनिल जैन, भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल व पार्षद मौजूद रहे। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने भाषण के दौरान एक बार फिर तेवर में दिखाई दिए। उन्होंने पहले केंद्र की आयुष्मान कार्ड योजना और मुफ्त अनाज योजना के बारे में लोगों को बताया। इसके बाद प्रदेश सरकार की सिखों कमाओ योजना और लाडली बहन योजना का बखान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ धोखा है कमल के फूल के साथ मौका ही मौका है। कार्यकर्ताओं को कहा कि आपने महापौर भाजपा का बनवाया, सांसद भाजपा के हैं, पार्षद बीजेपी के हैं तो विधायक भी अपना ही बनवा लो। जिससे बिजली के तार की सर्किट कंप्लीट हो जाएगी। कांग्रेस आई तो सर्किट में शॉर्ट सर्किट करवा देगी। आपकी बिजली कांग्रेस पी लेगी। उन्होंने लाडली बहना से कहा कि आपके खाते में जो पैसे आ रहे हैं वह कांग्रेस की सरकार आने पर बंद हो जाएंगे । कांग्रेस ने कन्यादान योजना बंद कर दिया था। आशा कार्यकर्ताओं की तनख्वाह काट दी थी। सभी से हाथ जोड़कर अपील की है कि वे अनिल जैन को कमल के फूल पर वोट डालकर विजय बनाएं।