इंजीनियरिंग कॉलेज पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश अनुपम राजन पहुँचे

इंजीनियरिंग कॉलेज पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश अनुपम राजन पहुँचे

  • मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन पहुंचे मतगणना स्थल,
  • शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर मतगणना की तैयारी का लिया जाएगा,
  • संभाग आयुक्त, एसपी, कलेक्टर रहे मौजूद,

उज्जैन । मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के मतदान हुए हैं । अब आगामी 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। मतगणना की तैयारी को लेकर निर्वाचन विभाग अलर्ट है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन उज्जैन पहुँचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए, इसके बाद वे इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। यहां बता दे की उज्जैन जिले की सातों विधानसभाओं की मतगणना इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के साथ उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गोयल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम एस कवचे भी मौजूद रहे।