भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी ने स्कूल के विद्यार्थियों से की चर्चा, विद्यार्थियों के संग किया गरबा

भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी ने स्कूल के विद्यार्थियों से की चर्चा, विद्यार्थियों के संग किया गरबा
  • भारत जोड़ो यात्रा,
  • राहुल गांधी ने स्कूल के विद्यार्थियों से की चर्चा,
  • विद्यार्थियों के संग किया गरबा,

उज्जैन | भारत जोड़ो यात्रा ने जब इंदौर से उज्जैन की सीमा में प्रवेश किया तब स्कूल के विद्यार्थियों ने राहुल गांधी का स्वागत किया। यहां राहुल गांधी ने विद्यार्थियों के साथ चाय पर चर्चा की। विद्यार्थियों से उनके विचार जाने। किसी विद्यार्थी ने डॉक्टर किसी ने इंजीनियर किसी ने पायलट बनने की इच्छा जाहिर की। तब राहुल गांधी ने कहा कि जिसे भी जो बनना हो पहले उस कार्य को देखें। पास में मौजूद कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलनाथ ने कहा कि जो विद्यार्थी पायलट बनना चाहते हैं उन्हें आप एक बार हेलीकॉप्टर में ले जाकर बताएं कि पायलट का काम कैसा रहता है । वही विधायक कुणाल चौधरी से कहा कि जिस विद्यार्थी को डॉक्टर बनना पहले उसे अस्पताल ले जाकर डॉक्टर का कार्य बताएं। खास बात यह रही कि राहुल गांधी ने विद्यार्थियों के साथ गरबा भी किया।