12 वर्षीय नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कांग्रेस पार्टी ने खोला मोर्चा

12 वर्षीय नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कांग्रेस पार्टी ने खोला मोर्चा
  • 12 वर्षीय नाबालिक के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कांग्रेस पार्टी ने खोला मोर्चा,
  • महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया घेराव,
  • आरोपी की गिरफ्तारी, फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजे की मांग,
  • राज्यपाल के नाम एसपी को सोपा ज्ञापन,


उज्जैन । 2 दिन पहले सोमवार को थाना महाकाल क्षेत्र में 12 वर्षीय एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। दरअसल घटना बड़नगर रोड पर एक कॉलोनी की बताई जा रही है। गंभीर बात यह है कि घटना के बाद लहूलुहान नाबालिक क्षेत्र वासियों से पनाह मांग रही थी। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। मामले में तत्काल पुलिस ने पीड़िता को उपचार के लिए इंदौर के शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। 

वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर शहर भर में आक्रोश है। विरोध स्वरूप कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया। दरअसल यह प्रदर्शन महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और उज्जैन जिले की प्रभारी शोभा ओझा के नेतृत्व में हुआ। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता हाथों में तख्तियां लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देख एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी से चर्चा की। वही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसपी को सोपा गया। मामले में उज्जैन जिले की प्रभारी कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा ने कहा कि 12 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना महाकाल की नगरी को शर्मसार करती है । आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो । उन्हें फांसी मिले और पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए का मुआवजा मिले । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 साल में बहनों और बेटियों को न्याय नहीं दे पाए । उन्होंने बहनों को वोट बैंक मानकर रखा है।

वहीं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि आज हमने छोटे स्तर का विरोध प्रदर्शन किया है। जो की लगातार जारी रहेगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपराधियों को बचा रहे हैं। बाबा महाकाल स्वयं न्याय करेंगे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दंड मिलेगा।

वही मामले में एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि घटना दो दिन पहले की है। FIR दर्ज कर ली गई है। एसआईटी टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है । संदिग्ध से पूछताछ जारी है । साक्ष्य भी मिले हैं इसके आधार पर जांच जारी है। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।