कैलाश विजयवर्गी को इंदौर की विधानसभा एक से टिकट मिलने पर आर्शीवाद लेने पहुंचे महाकाल मंदिर

कैलाश विजयवर्गी को इंदौर की विधानसभा एक से टिकट मिलने पर आर्शीवाद लेने पहुंचे महाकाल मंदिर

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी को इंदौर की विधानसभा एक से टिकट मिलने पर आर्शीवाद लेने पहुंचे महाकाल मंदिर,

गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का किया अभिषेक और पूजन अर्चन,

कैलाश विजयवर्गी पत्नी और दोनों पुत्र के साथ पहुंचे महाकाल मंदिर,

मीडिया से चर्चा में कहा अच्छे काम की शुरुआत बाबा महाकाल के आशीर्वाद से करते हैं इसलिए वे यहां आए,

उज्जैन । भारतीय जनता पार्टी की 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होते ही उम्मीदवार आशीर्वाद लेने के लिए देव दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में इंदौर विधानसभा क्रमांक एक के उम्मीदवार व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी मंगलवार को महाकाल मंदिर पहुंचे। कैलाश विजयवर्गी के साथ पत्नी और उनके पुत्र कल्पेश व विधायक आकाश विजय वर्गी भी मौजूद रहे। यहां सभी ने गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का अभिषेक किया। उसके बाद पूजन आरती की । महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने पूजन अर्चन करवाया। मीडिया से चर्चा में कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि अच्छे काम की शुरुआत बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर करते हैं। इसलिए वे यहां आए हैं। पार्टी ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है। भगवान से प्रार्थना की है कि यश कीर्ति बनी रहे और भगवान इतनी शक्ति दे कि वे जनता की सेवा कर सके। पार्टी ने जो निर्णय लिया है उस पर वे पूरी तरह खरा उतरेंगे । इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई से ज्यादा अधिक सीटों से जीत हासिल करेगी।

वीडियो देखें --