जोमैटो कंपनी द्वारा ऑनलाइन फूड डिलीवरी के एड को महाकाल मंदिर के भोजन थाली से जोड़ने पर बवाल

जोमैटो कंपनी द्वारा ऑनलाइन फूड डिलीवरी के एड को महाकाल मंदिर के भोजन थाली से जोड़ने पर बवाल
Mahakal Maidir Zomato AD Vivad

उज्जैन । जोमैटो कंपनी द्वारा ऑनलाइन फूड डिलीवरी के एड को महाकाल मंदिर के भोजन थाली से जोड़ने पर बवाल हो गया है। ऋतिक रोशन एक्टर द्वारा किया गया है कंपनी का ये एड, इसमें एक्टर ऋतिक रोशन कह रहे हैं "थाली का मन किया उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया"। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने विरोध दर्ज कराया है। पुजारियों का कहना है, महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली दुनिया के किसी भी कोने में तो क्या, उज्जैन में भी डिलीवरी नहीं की जाती है। जोमैटो और ऋतिक रोशन को माफी मांगना चाहिए।

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा  ने कहा, कि ऐसे एड जारी करने से पहले कंपनी को सोचना चाहिए। हिंदू समाज सहिष्णु है। वो कभी उग्र नहीं होता। अगर कोई दूसरा समाज होता तो ऐसी कंपनी में आग लगा देता। कंपनी हमारी भावनाओं के साथ ऐसा खिलवाड़ न करें। कंपनी ने ये भ्रामक प्रचार किया है इसे तुरंत बंद चाहिए महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र में भक्तों को भोजन थाली में दिया जाता है, लेकिन थाली का भोजन डिलीवर करने का कोई प्रावधान नहीं है। जो कंपनी नॉनवेज खाना भी डिलीवर कर रही हो, उसे तुरंत महाकाल के नाम की थाली का भ्रामक विज्ञापन बंद कर देना चाहिए।