महाकाल लोक मंदिर में आतंकी घटना से निपटने की मॉक ड्रिल की

महाकाल लोक मंदिर में आतंकी घटना से निपटने की मॉक ड्रिल की

  • महाकाल लोक में पहुंचे NSG कमांडो,
  • महाकाल मंदिर में आतंकी घटना से निपटने की मॉक ड्रिल की,
  • महाकाल लोक को किया ब्लेक आउट,
  • श्रद्धालुओ के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबन्ध,
  • मॉक ड्रिल में ड्रोन भी शामिल किए,

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के भक्तों की सुरक्षा के लिए देश की सबसे खुंखार सैनिक कमांडो एनएसजी का दस्ता सोमवार को महाकाल लोक पहुँचा। वाहनों से पहुंचे कमांडो ने मॉक ड्रिल की। साथ ही पुरे मंदिर के चप्पे चप्पे की जानकारी लेकर आतंकी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए रिहर्सल की ।

दरअसल गृह मंत्रालय के आदेश पर सुरक्षा एजेंसिया देश भर की प्रमुख इमारतों भीड़ भाड़ वाली जगह और प्रमुख धार्मिक स्थानों पर एनएसजी कमांडो (National Security Guard) को भेजकर मॉक ड्रिल करवा रही है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने पर समय रहते ये कमांडो जल्द से जल्द स्थिति पर काबू पा सके। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना डेढ़ से दो लाख भक्त पहुंच रहे है। ऐसे में मंदिर और भक्तों की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो का दस्ता हेलीकाप्टर से भी मॉक ड्रिल करेगा। 

एनएसजी कमांडो का दस्ता वाहनों से महाकाल लोक पहुंचा। इस दौरान महाकाल लोक की लाइट बंद कर दी गई और श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। इसके बाद ड्रिल के तहत छिपे बैठे आतंकी को खोजेंगे और मंदिर में फंसे भक्तों को सुरक्षित बाहर निकलने के रिहर्सल शुरू की गई ।