इस बार रावण मतदान करने का संदेश दे रहा

इस बार रावण मतदान करने का संदेश दे रहा

मध्य प्रदेश में आगामी 24 अक्टूबर को देश भर में दशहरा पर्व मनाया जाएगा। 


उज्जैन। मध्य प्रदेश में इन दिनों चुनाव होना है यही कारण है कि मतदान करने का अधिकार समझने के लिए रावण भी बाहर आ गया है रावण दहन से पहले रावण लोगों को मतदान करने की अपील करता दिखाई दे रहा है उज्जैन  नई सड़क स्थित महाकाल फायर शॉप पर रावण बिकने के लिए आ गए। खास बात यह है कि इस बार रावण मतदान करने का संदेश दे रहा है।

रावण निर्माण करने वाले सुखविंदर सिंह खनूजा ने बताया कि प्रति वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में रावण के खरीदारों की भीड़ दुकानों पर जुटना शुरू हो गई है। इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। इसी को ध्यान में रावण को इस तरह बनाया गया है कि वो मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने और आचार संहिता का पाल करने का संदेश भी दे आम जनता को दिखे ।इस बार 500 रावण बना चुके हैं। 200 से अधिक बेच दिए हैं। दो से आठ फीट तक के रावण शामिल हैं। हर बार रावण कुछ न कुछ संदेश देता है। इस बार विधानसभा चुनाव हैं तो रावण अधिक से अधिक मतदान करने और अचार संहिता का पालन करने का संदेश दे रहा है।

वीडियो न्यूज़ देखें --