केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय के समर्थन में जनसभा की

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय के समर्थन में जनसभा की

उज्जैन | केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ओर दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा नाम न लेते हुए सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में 2 भाइयों की जोड़ी है जो प्रदेश का बंटाधार करने का काम किया है। सिंधिया ने कहा कि बड़े मिया तो बड़े मिया छोटे मिया सुभान अल्लाह। आपके पास 2 ऑप्शन है एक तरफ नरेंद्र मोदी शिवराज और में हु तो दूसरी तरफ दो भाई की जोड़ी है। प्रदेश में प्रधान मंत्री मोदी जी आवास योजना में 44 लाख आवास बने है इसलिए कहते है मोदी है तो मुमकिन है।

अब जितने भी प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनेंगे वो महिलाओं के नाम से ही बनेंगे, सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने  कहा था किसानों का कर्ज माफ करेंगे नही हुआ तो मुख्यमंत्री बदल देंगे अरे भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात नही रखी दोनों जोड़ीदार ने, 2 लाख किसानों के ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांट दिए फर्जी मुझसे भी बंटवा दिए, में सही कह रहा हु मुझे पता है ये पब्लिक है ये सब जानती है। अगर मेने सरकार नही बदली होती तो किसानो का ऋण माफ नही होता। शिवराज सिंह ने किसानों का ऋण माफ किया सिंधिया ने सभा को संबोधित करने के दौरान लगभग 15 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। सिंधिया ने कार्यकर्ताओ को हाथ ऊंचा करवाकर भाजपा के समर्थन में सरकार बनाने का संकल्प दिलवाया।