विकास यात्रा में नगर परिषद के विकास कार्यो की खुली पोल 

वार्ड पार्षद ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

विकास यात्रा में नगर परिषद के विकास कार्यो की खुली पोल 
विकास की गाथा

विकास यात्रा में नगर परिषद के विकास कार्यो की खुली पोल 

वार्ड पार्षद ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन

तराना-मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही 5 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रदेश विकास यात्रा के दौरान प्रथम चरण तराना में यात्रा प्रारंभ होने पर वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद सदानंद दीक्षित ने वार्ड वासियों सहित तराना नोडल अधिकारी एसडीएम एकता जायसवाल को ज्ञापन सौपा है एवं  ज्ञापन में मांग की गई कि वार्ड की मूलभूत सुविधाओं से वंचित वार्ड की समस्याओं का निराकरण जल्द हो वहीँ मीडिया को जानकारी के देते बताया गया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी विकास से अछूता क्यों है वार्ड क्रमांक 15 शासन की तमाम योजनाएं कागज पर सीमित है लेकिन धरातल पर इसका विकास कही नजर नही आ रहा है 

प्रतिदिन बह रहा हजारों लीटर पानी 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नल जल योजना को नगर परिषद सीएमओ के दयालु रवैये एवं ठेकेदार की साठ गांठ के चलते हजारों लीटर पानी सड़को पर व्यर्थ बह रहा है वही तराना नगर में 11 करोड़ की नल जल योजना प्रत्येक सप्ताह लीकेज होती है वही सीएमओ एम आर निगलवाल ठेकेदार से नोटिश नोटिश का खेल रहे है जहां विकास यात्रा में जिम्मेदार विकास गिना रहे लेकिन नगर परिषद की कार्यप्रणाली विकास गिनाने में बाधा साबित हो रही है

यात्रा मे जमीनी कार्यकर्ता एवं शासकीय विभाग के अधिकारी रहे नदारद 

यात्रा में कई विभाग के अधिकारियों ने विकास यात्रा को सिरे से खारिज किया तो भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता ने भी विकास यात्रा से दूरी बनाई हुई थी