फ्रीगंज में भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर का हुआ शुभारंभ, सभी रूठों को मनाने के दिए संकेत

फ्रीगंज में भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर का हुआ शुभारंभ, सभी रूठों को मनाने के दिए संकेत
  • फ्रीगंज में भाजपा के संभागीय मीडिया सेंटर का हुआ शुभारंभ,
  • भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मीडिया प्रभारी रहे मौजूद,
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा और कांग्रेस के संभावित गठबंधन को घमंडियां कहा,
  • सभी रूठों को मनाने के दिए संकेत,
  • प्रदेश में ऐतिहासिक जीत की घोषणा की,

उज्जैन | फ्रीगंज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ हो चुका है। इसकी शुरुआत सोमवार रात्रि को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने फीता काटकर की। इस दौरान भाजपा के सांसद अनिल फिरोजिया, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया और निगम अध्यक्ष कलावती यादव मौजूद रही। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा की और कहा कि प्रदेश के सातों संभागों में मीडिया सेंटर की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में उज्जैन में भी संभागीय मीडिया सेंटर बनाया गया है । दरअसल यह सेंटर विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। 

उज्जैन उत्तर विधानसभा के विधायक पारस जैन द्वारा टिकट नहीं मिलने से नाराजगी जताने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पारस जी हमारे वरिष्ठ नेता हैं, हमारे मित्र हैं, परिवार के सदस्य हैं। पारस जी की हम चिंता कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मध्य प्रदेश में गठबंधन की संभावनाओं पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि उनके गठबंधन नहीं हो सकते हैं । यह बेमेल गठबंधन है । घमंडियां गठबंधन है । यह समाज को गुमराह करने वाले लोग हैं । जो की जनता के सामने एक्सपोज हो चुके हैं।

विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से प्रदेश भर में नाराज दावेदारों को लेकर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा दल है। हमारी पार्टी कैडरबेस पार्टी है। भाजपा में स्वतंत्रता है। कार्यकर्ता अपनी बात स्वतंत्र रूप से रख सकता है। हम इस विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे।