संभागीय सेनानी ने किया होमगार्ड लाईन का वार्षिक निरीक्षण

संभागीय सेनानी ने किया होमगार्ड लाईन का वार्षिक निरीक्षण

संभागीय सेनानी ने किया होमगार्ड लाईन का वार्षिक निरीक्षण

उज्जैन एक नवम्बर। डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड संभाग उज्जैन श्रीमती प्रीतिबाला सिंह ने मंगलवार को जिला कार्यालय होमगार्ड का वार्षिक निरीक्षण किया। संभागीय सेनानी की अगवानी जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई। तत्पश्चात ला.ना. राहुल जोशी के द्वारा 1-4 की सम्मान गार्ड से सलागी दी गई। इसके उपरांत प्लाटून कमाण्डर श्रीमती रूबी यादव ने परेड की रिपोर्ट डिवीजनल कमाण्डेन्ट को दी। डिवीजनल कमाण्डेन्ट ने निरीक्षण वाहन के माध्यम से परेड में लगे समस्त 08 प्लाटूनों का निरीक्षण किया। 08 प्लाटूनों में 02 सशस्त्र प्लाटून, 03 पुरूष प्लाटून, 01 यातायात प्लाटून, 01 महिला प्लाटून एवं 01 एसडीईआरएफ प्लाटून सम्मिलित रहा। वार्षिक कार्यालय निरीक्षण परेड में परेड कमाण्डर, प्लाटून कमाण्डर श्रीमती रूबी यादव रहीं तथा टूआईसी प्लाटून कमाण्डर श्री दिलीप बामनिया रहे। परेड निरीक्षण उपरांत परेड मार्च की कार्यवाही की गई। 08 प्लाटूनों से सुसज्जित परेड में मंच से गुजरते समय दाहिने देख की कार्यवाही की गयी।

परेड समाप्ति उपरांत 157 जवानों का किट निरीक्षण किया गया, जिसमें उत्कृष्ट टर्नआउट रखने वाले जवानों की संभागीय सेनानी द्वारा प्रशंसा की गई। वहीं टर्नआउट में कमी पाये जाने पर जवानों को हिदायद दी गई और निर्देशित किया गया कि भविष्य में किट में सुधार करें। समस्त 08 प्लाटूनों का नेतृत्व कार्यालय के प्लाटून कमाण्डर, एसएसआई एवं एनसीओ द्वारा किया गया।

संभागीय सेनानी ने दरबार लगा कर जवानों की सुनी समस्याएं

मंगलवार को होमगार्ड मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार संभागीय सेनानी श्रीमती प्रीतिबाला सिंह ने जिला होमगार्ड कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में परेड एवं किट निरीक्षण पश्चात सैनिकों का सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जवानों की समस्याओं से अवगत होना एवं उनका समाधान करना रहा। सम्मेलन में जवानों ने ड्यूटी के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं से संभागीय सेनानी को अवगत कराया, जिसमें मुख्यतः वर्ष के दौरान होने वाले बाध्य कॉलऑफ को पूर्णतः बंद करने की मांग की गई। साथ ही भविष्य निधि लाभ दिये जाने एवं संचिति राशि भुगतान में विसंगतियों को दूर करने, विभाग में जवानों की पदोन्नती, अनुकंपा अनुदान राशि की दर में बढ़ोत्तरी सहित कर्तव्य के दौरान विकलांग या मृत होने पर पेंशन बनाये जाने की पात्रता संबंधी मांग की गई। समस्त मांगो को संभागीय सेनानी द्वारा गंभीरतापूर्वक सुना एवं जवानों को आश्वस्त किया कि मुख्यालय एवं प्रशासन स्तर शीघ्रातिशीघ्र समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इस सम्मेलन में जिला कार्यालय एवं संभागीय कार्यालय का समस्त स्टॉफ एवं 157 जवान उपस्थित रहे।