महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग तोपखाना क्षेत्र में मांस की दुकानें हटाने पहुंची निगम की टीम

महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग तोपखाना क्षेत्र में मांस की दुकानें हटाने पहुंची निगम की टीम

उज्जैन। महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग तोपखाना क्षेत्र में मांस की दुकानों पर पर्दा लगाने व बोर्ड हटाने को लेकर नगर निगम अधिकारियों ने दी सख्त चेतावनी, पार्षदों ने दुकानदारों से नियमों का पालन करने की अपील की,


उज्जैन नगर निगम द्वारा तय किए गए नियम के अनुसार अब महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर खुले तौर पर मांस की दुकान नहीं दिखाई देगी। नियम का पालन करवाने के लिए शनिवार को नगर निगम प्रशासन सख्त नजर आया। यहां नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि 24 घंटे के भीतर वे अपनी दुकानों के आगे पर्दे लगा दे। इसके अलावा मांस विक्रय का बोर्ड हटाए। यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो सामान जप्त किया जाएगा। वहीं क्षेत्रीय दुकानदारों को समझाने के लिए 5 पार्षद और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपील भी की है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि उन्हें नगर निगम की ओर से नोटिस चाहिए। नोटिस को वो न्यायालय में चुनौती देंगे । पूर्व में भी वे न्यायालय से इस मामले में जीत कर आए हैं। वहीं नगर निगम अधिकारी ने नोटिस देने से साफ इनकार कर दिया है । नगर निगम अधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में अनाउंस किया गया है वही काफी है।

वीडियो देखें --