सफाई मित्रों के अथक प्रयासों से ही उज्जैन स्वच्छता में नंबर वन आएगा

सफाई मित्रों के अथक प्रयासों से ही उज्जैन स्वच्छता में नंबर वन आएगा


सफाई मित्रों के अथक प्रयासों से ही उज्जैन स्वच्छता में नंबर वन आएगा

उज्जैन । म.प्र. शासन की योजना के अनुरूप महापौर मुकेश टटवाल के प्रयासों के चलते सफाईकर्मियों को जो ड्रेस विकसित की जा रही। उससे नगर निगम परिवार के सफाई मित्रों की पहचान समाज में अलग ही होगी। वर्तमान में जो सफाई मित्र कार्य कर रहे हैं उसी के परिणाम स्वरूप उज्जैन स्वच्छता में नंबर वन आने के लिए प्रयासरत है।

 यह बात लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग के प्रभारी तथा वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने मोहन नगर स्थित जन सहायता केंद्र में सफाई मित्रों को ड्रेस वितरित करते हुए कही। आपने कहा कि जब सुबह हमारा सफाई मित्र घर से निकल कर सड़कों पर अपना कार्य करता है तो पूरा शहर स्वच्छ व साफ हो जाता है। सफाई मित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए महापौर श्री टटवाल के नेतृत्व में नगर निगम परिषद ने कई कार्य किए हैं उन्ही कार्यों के क्रम में सभी सफाई मित्रों को ड्रेस का वितरण भी एक महत्वपूर्ण कार्य है जो आज हो रहा है। ड्रेस वितरण में क्षेत्र के दरोगा श्री हमीद ने कहा कि नगर निगम परिषद सफाई मित्रों के हर दुख दर्द में साथ खड़ी है और उसी का परिणाम है कि आज सभी सफाई मित्रों को ड्रेस का वितरण हो रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन चौहान, दीपक सैनी, ऋषि प्रजापत, दिलीप डोडिया, राजेंद्र कोरट  आदि भी उपस्थित थे।

चित्र सलंग्न