उद्यानिकी अधिकारी और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्याज की फसलों का भ्रमण किया गया

उद्यानिकी अधिकारी और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्याज की फसलों का भ्रमण किया गया

उद्यानिकी अधिकारी और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा प्याज की फसलों का भ्रमण किया गया
किसानों को प्रतिकूल मौसम में फसल को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई

उज्जैन । उपसंचालक उद्यानिकी श्री पीएस कनेल द्वारा जानकारी दी गई की गुरुवार को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आर पी शर्मा, डॉ एस के कौशिक एवं उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री कनेल सहित समस्त विकासखण्डों के उद्यानिकी अमले द्वारा उज्जैन विकासखंड के ग्राम हरसोदन, ताजपुर, खजुरिया परमार, बड़नगर विकासखंड के ग्राम मकड़ावन, महुड़ी आलम, तराना विकासखंड के माकड़ोन, केसवाल, डेलची, लिंबादित, केसर निपानिया, घटिया विकासखंड के ग्राम लसूडिया बाजार, रुई, गुढ़ा ,महिदपुर विकासखंड के ग्राम महुड़ी , बागनी, डुंगरिया, कामलिया खेड़ी एवं खाचरोद विकासखंड के घिनोदा, भांडला आदि गांवों में रोपित प्याज फसल का भ्रमण कर कृषक भाइयों को रोपित प्याज फसल और होने वाली रोपाई के लिए प्रतिकूल मौसम में फसल को सुरक्षित रखने के लिए सलाह दी गई।

 इसके अनुसार प्रतिकूल मौसम के कारण अभी जो किसान प्याज का रोपण कर रहे हैं उनमें कहीं-कहीं रोप सूखने की समस्या आ रही है। अतः अनुरोध है कि प्याज की रोपाई करने के पूर्व रोप को 2.5 ग्राम वेविस्टीन प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर उपचारित करके ही रोपाई का कार्य करें।

 जिन किसान भाइयों ने प्याज रोपण कर दी है, वे किसान भाई सूक्ष्म पोषक (जिंक तथा गंधक) तत्वों का छिड़काव करें तथा जिन खेतों में चेंपा, मांहू आदि रस चूसक कीड़ों का प्रकोप है वे फिप्रोनिल दवा का 1.5 एम एल प्रति लीटर पानी के हिसाब से घोल बनाकर खेतों में छिड़काव करें।