यमलोक जाने का विडियो हुआ वायरल - विडियो देखे

यमलोक जाने का विडियो हुआ वायरल - विडियो देखे

फ्रीगंज ब्रिज रॉन्ग साइड उतरने वाले वाहन चालकों के लिए लगाए बोर्ड,यमलोक जाना है या टावर

उज्जैन | उज्जैन के फ्रीगंज ओवर ब्रिज पर एक बेरी गेट के ऊपर कोई व्यक्ति यमलोक जाने का पंपलेट टांग गया है जिसके बाद से यह पेंपलेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर फोटो व वीडियो देखे जा सकते हैं यह पोस्टर उन लोगों के लिए है जो रॉन्ग साइड से निकलते हैं और अपनी जान जोखिम में डालकर ओवरब्रिज को पार करते हैं जल्दबाजी के चलते लोग अक्सर रॉन्ग साइड का उपयोग करते हैं यही कारण है कि यमलोक जाने का रास्ता अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस वीडियो के आने के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे हैं

फ्रीगंज ब्रिज पर लगातार रांग साइट(ग्रांड होटल)की और उतरने वाले वाहन चालकों से परेशान होकर जिम्मेदारों ने यातायात बैरिकेट्स पर बोर्ड लगाया, जिस पर लिखा है रॉन्ग साइड एरो करके यमलोक और राइट साइड उतरने वालों के लिए टावर, वही रांग साइट उतरने वालो को रोकने के लिए बैरिकेट्स को आपस में रस्सी से बांधा भी गया,क्योंकि लोग बेरीगेट हटाकर भी उतरते थे,,कुल मिलाकर जितनी ज्यादा व्यवस्था कर सकते थे कर दी


पर लोग हैं कि इतने पर भी मान नहीं रहे,,वीडियो बनाने केदौरान ही एक रांग साइट(ग्रांड होटल)वाहन चालक उतर रहे थे सामने से बस आ गई,,ऐसे में दुर्घटना की पूरी संभावना थी,,
हालांकि स्थाई समाधान तो रॉन्ग साइड उतारने वाले वाहन चालकों के लिए स्मार्ट सिटी की मदद से सीसीटीवी कैमरा लगाना ही होगा शहर में जगह-जगह चौराहों को कैमरे से लैस कर दिया गया है परंतु जहां पर जान का खतरा है वहां पर अभी तक कैमरे नहीं लगाए गए,यहां पर बहुत आवश्यक है,, क्योंकि चेतावनी के बाद भी लोग मान नहीं रहे,,घर चालान पहुंचेंगे हो सकता है तब इस डर से उतरना बंद कर दे | 

विडियो देखे --