दशहरा मैदान में 101 फीट लंबा रावण बनकर तैयार, दे रहा है मतदान करने का संदेश

दशहरा मैदान में 101 फीट लंबा रावण बनकर तैयार, दे रहा है मतदान करने का संदेश


  • विजयदशमी पर्व कल उज्जैन में धूमधाम से बनाया जाएगा.।
  • 101 फीट ऊंचा रावण बनकर तैयार हुआ।
  • उज्जैन के दशहरा मैदान में यह आयोजन होगा।
  • उससे पहले रावण बनकर तैयार हो गया है।
  • रावण का स्वरूप भल्लालदेव के रूप में दिया गया है।
  • इस बार आचार संहिता होने के कारण बोर्ड की अपील करता दिखेगा रावण।

उज्जैन । प्रतिवर्ष रावण दहन की परंपरा निर्भय की जाती है। उज्जैन के दशहरा मैदान में रावण हर बार अलग-अलग रूपों में दिखाई देता है इस बार  भल्लालदेव का के रूप में दिखाई देगा रावण और आचार संहिता मैं मतदान देने का संदेश देता दिखाई देगा। स्वर्गीय राधा लाला अमरनाथ स्मृति में होने वाला 60 वा रावण दहन समारोह कल आयोजित किया जाएगा बड़ी संख्या में शहर के लोग इस उत्साह में पहुंचते हैं विशेष तैयारी पुलिस प्रशासन के द्वारा की जाती है आकर्षक आतिशबाजियों की जाती है।