महाकाल टिकिट फर्जीवाड़ा ब्लैक में बेच रहे थे मंदिर में दर्शन की रसीद

महाकाल टिकिट फर्जीवाड़ा ब्लैक में बेच रहे थे मंदिर में दर्शन की रसीद
  1.  महाकाल टिकिट फर्जीवाड़ा
  2. ब्लैक में बेच रहे थे महाकाल मंदिर में दर्शन की रसीद
  3. एक व्यक्ति पकड़ाया दूसरा भागा
  4. तीन दर्शनार्थियों से 750 रु. के बदले 1500 रु. लिए

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ₹750 की दर्शन व्यवस्था टिकट के 15 सो रुपए लेने वाले दो लोगों को महाकाल मंदिर समिति ने पकड़ा है इन लोगों ने यूपी से आए श्रद्धालुओं से ₹750 के हिसाब से करीब ₹4500 लिए। बारकोड चेक करने के दौरान मामला सामने आया था श्रद्धालुओं ने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर यह रसीद दी थी। 

वि ओ उज्जैन के महाकाल मंदिर में ऑनलाइन दर्शन रसीद ब्लैक करने का एक और बड़ा मामला सामने आया है। मंदिर के सामने फूल की दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। जबकि दूसरा सुरक्षाकर्मी को चकमा देकर भाग निकला। यूपी के सहारनपुर से दर्शन के लिए आए निखिल, नूपुर और आकांक्षा से पकड़ाए युवक ने 750 रुपए की ऑनलाइन दर्शन रसीद के 1500 रुपए लिए थे। तीन रसीद के मुकेश कोठारी व राकेश वर्मा नामक व्यक्तियों से श्रद्धालुओ ने 4500 रुपए में ली थी। वह तीनों को गेट नंबर 4 से दर्शन के लिए प्रवेश कर रहे थे तभी सुरक्षा प्रभारी अधिकारी राजकुमारसिंह, सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल व टीम ने जांच के दौरान पकड़ लिया। श्रद्धालुओं ने उन्हें पूरी जानकारी दी। टीम के महावीर बाली, अनिल टोपे, प्रिंस चौहान, विजय मालवीय इनमें से एक व्यक्ति राकेश वर्मा को पकड़ा और कंट्रोल रूम ले गए थे। मामले में अन्य लोगों के शामिल होने का भी अनुमान है। सुरक्षा टीम द्वारा जब कोठारी को पकड़कर कंट्रोल रूम की ओर ले जाया जा रहा था, तभी मंदिर के प्रोटोकॉल व्यवस्था से जुड़ा एक कर्मचारी आया और बोला इसे छोड़ दो। इसी बीच वह भाग निकला। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और सुरक्षा अधिकारी राजकुमार सिंह ने जांच कर मामला प्रशासक संदीप कुमार सोनी को सौंपा है। प्रशासक सोनी ने कहा मामले की जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं। मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि बिना जांच करें किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है प्रवेश के दौरान बारकोड वाली दो टिकट एक फोटो कॉपी वाली मिली थी इसी पर पूछताछ की गई थी जिसमें तीन लोगों के नाम सामने आए थे।

वीडियो न्यूज़ देखें --