नागपंचमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी

नागपंचमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी

 नाग पंचमी सावन सोमवार और महाकाल सवारी

 एक ही दिन तीन चुनौतीयां  उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के सामने सोमवार को रहेगी*

 कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मीडिया से बोले की निश्चित रूप से चैलेंज तो है,,,, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रतिदिन आ रही है।।

 शनिवार रविवार सोमवार को आंकड़ा 5 से 6 लाख तक पहुंच जाता है ऐसे में आगामी सोमवार को नागचंद्रेश्वर के भी दर्शन खुलेंगे,,,, सावन सोमवार है और  महाकाल की सवारी निकलेगी...

इन सबके लिए  अलग-अलग प्लान बनाए हैं श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था पेयजल से लेकर शौचालय तक  की गई है।

जूता स्टैंड का निर्धारण किया गया है सभी अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी है।।

 शांति और सुकून से सभी श्रद्धालु को दर्शन होंगे। कर्कराज पार्किंग पर जूता स्टैंड बनाया गया है।।

फुल प्रसाद की दुकानें भी लगी हुई है श्रद्धालुओं यहां से प्रसाद लेकर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं।।

 वहीं 50 बसे निःशुल्क  तौर पर चलाई गई है,,,, जो श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मन्दिर तक छोड़ेंगी। 

 महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बने नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंचने वाले ब्रिज की मजबूती भी जांच ली गई है


उज्जैन श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दिनांक 21 अगस्त 2023 को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा।

साथ ही श्रावण मास का सप्तम सोमवार होने से बाबा महाकाल की सवारी का नगर भ्रमण पर निकलना भी निर्धारित है।

 श्री नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट दिनांक 20 अगस्त 2023 को रात्रि 12 बजे खुलकर दिनांक 21 अगस्त 2023 को रात्रि 12 बजे तक खुले रहेंगे

 जिला प्रशासन श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति एवं जिला पुलिस की ओर से इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिये व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।

 कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक  सचिन शर्मा, नगर निगम आयुक्त  रोशन कुमार सिंह ने आज त्रिवेणी संग्रहालय के सभाकक्ष में ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं के बारे में ब्रीफिंग की।


नागपंचमी पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी, 1 घंटे में होंगे श्रद्धालुओं को नागचंद्रेश्वर के दर्शन,

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में नागचंद्रेश्वर दर्शन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। शनिवार शाम उज्जैन कलेक्टर ने त्रिवेणी संग्रहालय स्थित सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी दी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि इस वर्ष नाग पंचमी सोमवार के दिन आ रही है देखा जाए तो यह सहयोग बहुत अच्छा है लेकिन सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी भी निकाली जाती है ऐसे में यह चुनौती से कम नहीं है फिर भी हमारे द्वारा इस उत्सव को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हमने जो व्यवस्था की है उसके अनुरूप प्रत्येक श्रद्धालुओं को 1 घंटे में नागचंद्रेश्वर के दर्शन सुगमता से हो सकेंगे। कर्कराज मंदिर के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है श्रद्धालु वहीं पर अपना वहां पर कर समीप ही बने जूता स्टैंड पर अपने जूते चप्पल उतार कर वहीं से लाइन में लगा सकेंगे।