संकुल स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता जय माँ वैष्णो कॉन्वेंट स्कूल में संपन्न हुई। 

संकुल स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता जय माँ वैष्णो कॉन्वेंट स्कूल में संपन्न हुई। 

संकुल स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता जय माँ वैष्णो कॉन्वेंट स्कूल में संपन्न हुई। 
 

झारड़ा  नगर  में  संकुल स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जय माँ वैष्णो कॉन्वेंट स्कूल में आयोजन किया गया। इसमें संकुल अंर्तगत आने वाले स्कूलों की कुल 17 टीम बालक-बालिकाओं ने अपने-अपने वर्ग में भाग लिया  सीनियर वर्ग बालक में जय माँ वैष्णो कॉन्वेंट स्कूल प्रथम  तथा शा. सीएम राइज  झारड़ा द्वितीय रहा। जूनियर बालक वर्ग में प्रथम जय माँ वैष्णो कॉन्वेंट, तथा द्वितीय  शा. सीएम राइज झारड़ा रहा। बालिका वर्ग में प्रथम शा. कन्या शाला झारड़ा तथा द्वितीय वैष्णो कॉन्वेंट रहा ।
सब-जूनियर बालक वर्ग में प्रथम जय माँ वैष्णो कॉन्वेंट झारड़ा व द्वितीय सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर झारड़ा रहा।
वहीं बालिका वर्ग में प्रथम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर झारड़ा व द्वितीय जय माँ वैष्णो कॉन्वेंट स्कूल रहा।  टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी अवार्ड बालिका वर्ग में कुसुम माली सरस्वती स्कूल, बालक वर्ग में विजय कुमार जय मां वैष्णो कॉन्वेंट रहे ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री किशोर सिंह भदोरिया, स्काउट गाइड के मध्य प्रदेश कमिश्नर धर्मेंद्र सिंह राठौर, झारड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह बंदेवार, संकुल प्राचार्य मुकेश जोकचंद,  अम्पायरशिप की भूमिका में लियाक़त अली, सविता पालीवाल, धर्मेंद्र प्रजापति,  आयुषि पालीवाल, दीपेश कुमावत, आदेश खारोल ने अहम भूमिका निभाई ।
स्कूल के डायरेक्टर जितेंद्र सिंह राजपूत, वीरेंद्र सिंह राजपूत, प्राचार्य सीमा त्रिवेदी, तूफान सिंह ठाकुर तथा गजेंद्र सिंह राजपूत,गोविंद सिंह राजपूत, विकास शर्मा, विकास कुमावत, रमाकांत कुमावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए विजेताओं को बधाई दी । शिक्षक राहुल मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।